एकता जी आज की सास बहु सीरियल की पितामाह. जिनके सारे सीरियल मैं सास, बहु, महिला खलनायिका, फेशन, साड़ी और षडयंत्र. कल के शो मैं उनका स्वयं का रोल बड़ा अजीब लगा. पैर पर रखा हिलता हुआ पैर, मुह मैं चुन्गम और मोर्डेन स्टायल के कपड़े. शायद एकता जी को पता नही की वे देश की होनहार पीढी की रोल माडल है.
वैसे गलती तो उनकी भी नही थी प्रोग्राम ही कुछ ऐसा था वरना वे आज तक बिना तिलक के बाहर नही गईं.
मंजुराज ठाकुर सह संपादक www.narmadanchal.in
मंजु बहन,एकता कपूर को आप एकता जी कह रही हैं और खून मुझ बेवकूफ़ का जल रहा है...
ReplyDeleteजय जय भड़ास
डॉक्टर साहब आप आपना खून मत जलाइये क्यूंकि अभी उसकी जरूरत बहुत से जलने वालों को है,
ReplyDeleteऔर हाँ मंजू जी,
एकता महिला की विभिन्नता का प्रतीक है, देखिये और आनंदित होइए, बाजार में महिला को कैश करना और कराना इसके लिए एकता को धन्यवाद दीजिये जिसने वाकई में महिलाओं को उनकी अहमियत बता दी है :-P
जय जय भड़ास