22.8.08

Book Information Number

मेरे प्रिय मित्र श्री शम्भु चौधरी ने एक नये प्रयास का श्रीगणेश आखिरकार कर ही दिया, जिसका भारतीय साहित्य जगत को वर्षों से इंतजार था, अब तक भारत में साहित्य प्रकाशन के लिये ISBN Code का सहारा लेना पड़ता था। जिसे श्री चौधरी ने 'BiN Code' से करारा जबाब दिया है। भले ही श्री चौधरी का यह प्रयास अभी ब्लॉग के माध्यम से ही क्यों न हो, और जैसा भी क्यों न हो , निश्चय ही भारतीय साहित्य जगत में नई हलचल तो पैदा करेगा ही। - प्रकाश चण्डालिया, कोलकाता


भारत में पुस्तक की जानकारी उपलब्ध कराने वाली कोई ऐसी एक संस्था काम नहीं कर रही जो, ISBN का विकल्प बन सके। कवि गुरू रवीन्द्रनाथ ठाकुर की उस पंक्ती "एकला चलो रे" से मेरी बात को शुरू करता हूँ।'BiN' अर्थात एक सूचना केन्द्र जिस जगह, प्रकाशक का पता, इमेल पता. वेव साइट की जानकारी और फोन नम्बर की पूरी जानकारी के साथ-साथ पुस्तक का विवरण, लेखक नाम, पता, इमेल, वेवसाइट और फोन नम्बर के साथ ही प्रकाशित होने वाली, या हो चूकी पुस्तकों के बारे में 100 शब्दों के अंदर संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। हमारा प्रयास भले ही छोटा हो, पर जो भी होगा वह अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुकूल ही नहीं उससे कहीं बेहतर होगा। भले ही अभी हम इसे ब्लॉग को माध्यम बनाकर शुरू कर रहें हैं, आगे चलकर इसके लिये ऑनलाइन वे तमाम सुविधा देने का प्रयास करेंगें जो इसके लिये जरूरी होगा। हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि कि हम प्रत्येक पुस्तक का अलग से 'बार कोड' भी जारी करें। जिसका अलग से शुल्क लिया जायेगा। फिलहाल हम बार कोड के बारे में कोई अनुबंध नहीं कर पा रहें हैं, जैसे ही हम इस सुविधा को उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे, इसकी सूचना आप तक पहुँचा दी जायेगी।


BiN जारी करने के लिये निम्न बातों की सूचना देनी जरूरी होगी।

No comments:

Post a Comment