17.9.08

हद कर दी


श्रीगंगानगर से प्रकाशित होने वाले सांध्य दैनिक प्रताप केसरी ने आज इंडिया टीवी पर दिखाए गए "अनीता स्वम्बर" के बारे में सम्पादकीय लिखा है। उसकी प्रति साथ में है। श्रीगंगानगर में एक दर्जन से अधिक डेली अखबार प्रकाशित होतें हैं। उनमे से एक ने अपने पाठकों की भावनाओं के अनुसार यह सम्पादकीय लिखा। किसी बड़े टीवी चैनल के बारे में किसी छोटे शहर के छोटे अखबार में इस प्रकार से लिखना हिम्मत की बात है।

1 comment:

  1. प्रताप केसरी टीम को ढेरक बधाई,
    पत्रकारिता की लौ जीवट इच्छाशक्ति वाले से ही बनी रहेगी.
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete