25.9.08

हाय रे दैनिक हिंदुस्तान

वाक इन इंटरव्यू के लिए एचटी मीडिया के दफ्तर पहुचे पत्रकारों की जुबान पर पुरे दिन रहा "हाय रे हिंदुस्तान "वही कार्यालय में कार्यरत लोगो ने कहा सीन बार ख़राब है। जी सीन सच में बड़ा ख़राब था .सुबह १० बजे से सांझ ढलने तक बड़े बेआबरू हुए अनुभवी पत्रकार .कभी घंटो गेट पर पर खडे रहे तो कभी बहुमंजली हिंदुस्तान कार्यालय के आहते से बाहर खदेरे गए । बिहार पुलिस की भरती का सीन नज़र आ रहा था . इंटरव्यू के नाम पर घंटो की मशकत के बाद हुआ राम राम .रिज्यूमे छोड़ दे हम काल करेंगे .तो ये था तीन वर्षो से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे ,उप संपादक ,रिपोर्टर और पेजमेकर का इंटरव्यू . दरसल हिन्दुस्तान देलही ने कापी एडिटर /रिपोर्टर/पेजमेकर के लिए २३sept. को अपने पत्र में वाक इन इंटरव्यू का vegyapan प्रकाशित किया था .समय सुबह १० से ५ का था.

No comments:

Post a Comment