14.10.08

ज्योतिषी की भूमिका में पत्रकार


जनसत्ता में वरिष्ट पत्रकार श्री विनय बिहारी सिंह को अपने इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कोलकाता दफ्तर में पिछले दिनों नई भूमिका में देखा गया। विनय जी के ज्योतिषीय ज्ञान से उनके करीबी मित्र तो परिचित थे, लेकिन जब इंडियन एक्सप्रेस मैनेजमेंट को इसकी जानकारी हुई तो प्रबंधन ने उनके इस ज्ञान का लाभ उठाने का अवसर धुंद लिया। विनय जी के लिए इंडियन एक्सप्रेस का कांफ्रेंस हॉल खाली करा दिया गया और सारे दिन हाथ में कलम रखने वाला पत्रकार मेग्निफ्यिंग ग्लास लेकर लोगों की हथेलियाँ बांचता रहा । विनय जी ने दिन भर में काफ़ी लोगो का हाथ देखा और आलम यह रहा की सारे लोग उनकी भविस्यवानियों से स्तब्ध थे। सबने विनय जी के ज्योतोषीय ज्ञान का लोहा माना । इंडियन एक्सप्रेस मैनेजमेंट ने बाकायदा उनके हुनर का सम्मान करते हुए अप्प्रेसिअशन लैटर और उपहार देकर सम्मानित किया ।

4 comments:

  1. ok. I found an information here that i want to look for.

    ReplyDelete
  2. शानदार रहा प्रकाश जी ये,
    विनय बिहारी जी लोगों की हस्तरेखा देखते देखते पत्रकारिता छोर कर इसी विज्ञान में ना आ जाएँ, वैसे भी पत्रकारों की पत्रकारिता खुशवंत सिंह जी के शब्दों में मालिक के तीन ऍफ़ पर निर्भर है जिसमें बेचारे पत्रकार नही आते,
    विनय जी को नए रास्ते के लिए धेरक शुभकामना

    ReplyDelete
  3. Kamaal ke khayal hai Rajneesh bhai,
    Thik likha hai aapne. Vaise Vinayji ki atmaa adhyatmik hai aur patrakarita me vinayji by chance hain. Jansatta me 17 years se lage hain aur jyotish vidya me yakinan kaafi paarangat hain. Adhyatmik vishay par unhone kal hi blog shuru kiya hai.Unka blog hai
    vinaybeharisingh.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. प्रकाश भाई,
    जानकारी देने के लिए आपको धन्यवाद, चलिए जरा विनय जी के ब्लॉग से घूम कर आते हैं.

    ReplyDelete