21.10.08

थम गई पवन की साँस

नाम -पवन
पेशा - विद्यार्थी
पता -नूरसराय, नालंदा , बिहार।
दोष-अपने अच्छे भविष्य की चाहत में रेलवे भर्ती की परीक्षा देने मुंबई गया
सज़ा - मौत
ज़रा सोचिए ,क्या पवन ने उतना बड़ा गुनाह किया था जिसकी सज़ा उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

1 comment:

  1. बिहार से परीक्षा दे ने आये पवन की कुछ नासमझ MNS कार्यकर्ताओंकी पीटाई मे मौत हो गई.
    पवन को आदरपूर्वक श्रद्धांजली.

    ReplyDelete