
आज इमं नेत्याओं के बेसिर पैर के बयानों की वजह से पूरे देश में आंतकवाद पर बहस छिड़ गई है। अम्रीका में एक हमला हुआ ...दूसरा न हो सका...क्यूंकि पूरा देश एकजूट था....यहाँ २ आंतकवादी पकडे नही की पूरे देश में होवव खड़ा कर दिया जाता है....पैर कब्र में लटके है लेकिन अर्जुन सिंह उन्हें कानूनी सहायता देंगे...शायद कुछ वोट मिल जाए....अरे देश का क्या....अमर सिंह,लालू,मुलायम जैसे बहुत बैठे है....डुबोने वाले.....काहे का डर है भाई........ये देश तो अब ऐसे ही नेताओं से cहलेगा...और करे भी क्या इन नेताओं का...क्यूंकि कोई नेता कभी न संन्यास लेता है..न राजनीती छोड़ता है....इनसे तो मर कर पीछा छूटेगा ....और देश का दुर्भाग्य देखिये ये मर भी नहीं रहे....अर्जुन सिंह से चला नही जाता लेकिन बोलना बंद नही करते......आम जनता देख सुन रही है लेकिन उसे मजबूर न समझा जाए क्यूंकि जब ये बोलेगी तो ..... सब....की बोलती बंद हो जायेगी....रजनीश परिहार,बीकानेर.....
aatankwadiyon me dam nahin tha,varna sansad ke surksha karmi thodi na shahud hote
ReplyDeleteभाई,
ReplyDeleteये बात उस समय भी कहा होता जब प्रमुख सचिव को मोदी ने बर्खास्त कर दिया था. सच्चाई ना ही कोई बताना चाहता है और ना ही कोई सुनना चाहता है. अपनी अपनी बीन बजाते ये उन्मादी राष्ट्रवाद को अछूत समझते हैं.
जय जय भड़ास