धौलपुर पुलिस पांच हजार के एक ईनामी बदमाश रामवकीला को पकड़कर उसे दस्यु बता रही है। पुलिस की वाहवाही देखिए इस दस्यु से उसे एक देशी तमंचा और एक कारतूस मिला है। इसे पकड़ने के लिए जैसा कि पुलिस का कहन है उसे एडीएफ टीम प्रभारी महावीर सिंह बसई डांग थाना की फोर्स को साथ लेना पड़ा। कथित दस्यु की घेराबंदी भी की उसने भागने की कोशिश की तब कहीं बड़ी मुश्किल से उसे दबोचा जा सका।
No comments:
Post a Comment