3.12.08

आतंकवादी अफजल,शोकत गुरु, अब्दुल करीम टुंडा,आफताब अँसारी को फांसी कब ?

भारत सरकार ने २० आतंकवादी पाकिस्तान से मांगे हैं कोई पूछे आतंकवादी अफजल गुरु हो या केन्या से लाये गये लश्कर-ए- तोएबा के खूखार अब्दुल करीम टुंडा जिस पर ४० बम विस्फोटों का आऱोप हैं और भारत सरकार ने तीन लाख का इनाम तक रखा था । आज मौज से भारत की जेलों मे मौजमस्ती कर रह हैं ।सरकार की सजा दे नही पाये फिर २० आतंकवादी को आकर फिर कांधार की घटना को दोहराना चाहता हैंजयपुर विस्फोटों को अंजाम देने वाले शहबाज जिसे लखनऊ मे २.८.८ मे गिरफ्तार किया हैं । अहमदाबाद विस्फोटों को अंजाम देने वाले अबुल बशर जिसे लखनऊ मे १७.८.८ मे गिरफ्तार किया । हैदराबाद मे धमाके करने वाले रिदवान औऱ रिजवान गाजी हो या मुंबई बम कांड के दोषी टाइगर मेमन के छह सहयोगी जिन्हे विस्फोट में दोषी पाया गया हैं वही मुकादम व कुरैशी को भी दोषी करार किया गया ।लालकिला कांड में अशफाफ को १.११.५ को मृत्युदंड सुनाया गया था औऱ दो को आजीवन कारावास ।संसद हमले में शामिल जिसमे शोकत गुरु की मौत की सजा तक तो दस वषॆ की कैद मे बदल दिया कोलकाता मे अमेरिकन सेंटरपर आतंकी हमले के दोषी आफताब अँसारी जिसे ८.४.५ को सजा ए मौत की सजा सुनाई गई थी सरकार अभी तक इन सजा आफता आतंकवादियों को तो फासी देने का साहस नही जुटा पा रही हैं । वही २० आंतकवादियों को पाकिस्तान सें मांग रही हैं

1 comment:

  1. इन्हें शर्म नहीं आएगी.

    ReplyDelete