6.12.08

इंडिया टीवी पर बहस क्यों....जब आप सभी बुद्धिमान है

मित्रो,
इंडिया टीवी ने चरमपंथियो की बातचीत दिखाकर अच्छा किया या बुरा, इसके जवाब में कुछ कमेंट्स वाकई दमदार है... ये सही है की भारतीय मीडिया, खासकर इलेक्ट्रानिक मीडिया को आतंकवादी गतिविधियों की रिपोर्टिंग करना अभी सीखना होगा...इलेक्ट्रानिक मीडिया ने मुंबई हमले को भी ठीक उसी अंदज़ में कवर किया जैसे उसने प्रिंस का गढ्ढे में गिरने को कवर किया था....सही है कि इंडिया टीवी का किसी भी पत्रकार ने अगर मास काम्यूनिकेशन किया होगा तो मीडिया ईथिक्स एण्ड ला के बारे में जरूर पढा होगा...... इंडिया टीवी ने आतंकियो से बातचीत की...(हांलाकि वो लोग इस बात को सही मानते होंगे जो यह मानते है कि अगर दुकान खोल कर बैठे है तो वही बेचेंगे जो बिकता है..क्योकि निश्चित रूप से आतंकियो से बातचीत को सुनाया जाये तो टीआरपी मिलेगी )... मगर क्या मीडिया दुकान से बढकर कुछ नही है.... रही बात इंडिया टीवी की तो आपको इस चैनल का वो "स्पेशल" भी याद होगा जिसमे उस समय के "बेस्ट सेलिंग" "साईं" की तथाकथित "वीडियो" दिखाई गई थी... बाद में जब बाकी चैनलो ने उस वीडियो की पोल खोली तो इंडिया टीवी ने भी कहना शुरू किया था की हमने तो पहले ही कहा था की वो वीडियो नकली है.... दूसरी घटना अभी हाल ही की है...मुंबई ब्लास्ट में गिरफ़्तार हुये आतंकी की वो ब्लू टी-शर्ट वाली फोटो मैने देखी है.. आप सभी ने देखी है... बेशक उस फोटो मे उस आतंकी ने अपने दाहिने हाथ में रक्षा जैसा कुछ बांध रखा है... लेकिन इंडिया टीवी ने इस फोटो पर भी "स्पेशल" दिखाया..... मजे की बात तो ये है की स्पेशल दिखाने के लिये इस फोटो के साथ छेडछाड भी कर दिया गया था और बाकयदा उस फोटो में आतंकी के माथे पर तिलक भी लगा दिया था.... ये है इंडिया टीवी की विश्वसनियता.....आप सभी लोग पत्रकार है ....मै क्या कहना चाहता हूं ये आप लोग समझ गये होंगे...
इस सम्माननीय चैनल के बारे में एक बात और....इंडिया टीवी से एक वरिष्ठ पत्रकार जो की मेरे शत्रु-मित्र है, ने नौकरी छोडा था ( उन्होने खुद छोडा था या उन्हे हटाया गया था ये मै नही जानता हूं)... मैने इंडिया टीवी के ही एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार से बातो बातों में ही अपने शत्रु-मित्र के बारे में कहा की "छोडो ...वो बहुत की काईंया टाईप के आदमी है"... जवाब मिला की "अगर वो काईंया टाईप के होते इंडिया टीवी नही छोडते......"

No comments:

Post a Comment