1.1.09

हेप्पी न्यू इयर 2009

समय की कुछ कमी है, वरना सबको अच्छे से नए साल की बधाई देता। फिलहाल, नववर्ष 2009 की सच्चे से, सच्चे मन से बधाई। किसी औपचारिकता की जरूरत मैं नहीं मानता, इसलिए सीधे-सीधे नए साल की बधाई व शुभ कामनाएं। बाकी की शुभकामनाएं जो दिल से निकल रहीं हैं, शब्दों में व्यक्त फिलहाल नहीं कर पा रहा हूं, समय की कमी है, बाकी आप निश्चिंत रहे आप सबके लिए अच्छी ही कामनाएं हैं। सोचा तो था जो कविता मन में बन रहीं है, वो शब्दों से बयां कर दूंगा, लेकिन वक्त ने कुछ और के लिए मेरा समय ले रखा है।

आप इन पंक्तियों से काम चलाएं कि

आपके आंगन में खुशियों की बहार हो,

सुख-समृद्घि का साथ हो,

नए साल 2009 में शुभकामनाएं हैं हमारी,

इतनी ऊंचाईयों मिले आपको,

कि वक्त भी आपके वक्त का मोहताज हो।

हेप्पी न्यू इयर 2009 पंकज व्यास, रतलाम

2 comments:

  1. नया साल 2009 आप सभी के लिए
    सुखदायक
    धनवर्धक
    स्‍वास्‍थ्‍वर्धक
    मंगलमय
    और प्रगतिशील हो

    यही हमारी भगवान से प्रार्थना है

    Regard

    ReplyDelete
  2. Aapke liye yaha saal sukhmay aur mangalkari ho.

    happy new year

    ReplyDelete