6.1.09

जीतिए 5000 का नगद इनाम

जैसा की हम सब जानते है की आप ''हिन्दुस्तान का दर्द'' ब्लॉग के एक विशेष सहयोगी है ,आपके इस सहयोग के कारण ही यह ब्लॉग प्रगति पर है !!आपको हम जानकारी देना चाहते है की ''हिन्दुस्तान का दर्द'' सिर्फ हमारे ब्लॉग के मेम्बरों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है,जिसमे से सिर्फ एक विजेता घोषित किया जावेगा!!विजेता को सम्मान सहित 5000/- रुपए दिए जायेंगे इस प्रतियोगिता में केवल एक ही विजेता होगा !! आपको बस इतना करना है की नीचे दिए गए प्रश्न पर अपनी राय हमे 500 शब्दों में ईमेल करनी है !!हमारा ईमेल का पता है mr.sanjaysagar@gmail.com
और अब हमारा प्रश्न
''हिन्दुस्तान को अमेरिका के तलबे चाटने की क्या जरुरत है क्या इससे पकिस्तान पर कोई फर्क पड़ेगा?''

आपकी राय हमे १५ जनवरी तक मिल जानी चाहिए आपके लेख के साथ आप अपना पूरा पता और एक फोटो जरुर भेजे!!!इस प्रतियोगिता के नतीजे २६ जनवरी को घोषित किये जायेंगे !!और अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिये !हिन्दुस्तान का दर्द प्रतिभागी का इस ब्लॉग का मेंबर होना आवश्यक है ,मेंबर बनने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2009 है

विशेष -पुरूस्कार युवा शक्ति संगठन के सौजन्य से दिया जा रहा है !!!

2 comments:

  1. लो भइया, हाजिर हो गई आपकी पोस्ट। वैसे, व्यापारी होना कोई जुर्म तो नहीं है :)

    आभार
    यशवंत

    ReplyDelete
  2. यशवंत जी व्यापारी होना कोई गुनाह नही ,कोई पाप नही है लेकिन गुड की थैली में गोबर देना कहा का व्यापर है इसे तो हमारी भाषा में लुटाई कहते है!
    अगर आप मेरी पोस्ट नही भी लाते तब भी आपकी इज्जत मेरी नजरों में कम होने वाली नही थी...!!!
    धन्यवाद आपका !!
    अगर बुरा लगा हो तो माफ़ कीजिये !!!!

    ReplyDelete