5.1.09

भड़ास का मतलब क्या समझतें है साहब?

क्या किसी का दिल दुखाना, उलुलजुलुल बकना, सामने वालें को नीचा समझाना, क्या यही भड़ास है?

भड़ास का मतलब होता है अपने दिल का दर्द उगलना, अपना मन हलका करना, न की किसी पर लांछन लगाना। भड़ास अपने फायदे के लिये ही होती है, किसी का दिल दुखाने के लिये नहीं । अगर कोई इससे बड़कर भड़ास का मतलब निकालता है, तो उसके लिए-----

एक दुसरे के लिये अपशब्द कहना भड़ास नहीं है। अपने दिल का बोझा हल्का करा लो, उससे आगे कुछ भड़ास, भड़ास नहीं होगी।
पंकज व्यास, रतलाम
इस पर भी जाएँ http://www.aap-hum.blogspot.com

1 comment:

  1. pankaj ji ab bhadas sirf achhe cheezon ke liye prayog hoga gali dene walon ke liye yahan par koi jagah nahee hai.
    hum aapke vicharon ka swagat karte hain

    ReplyDelete