हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए पिछला काफी समय समस्याओं से भरा रहा है फिर चाहे मुद्दा आतंकवादी घटनाओं का हो या फिर अंतर्ररा”ट्रीय समुदाय से सहायता का। पाकिस्तान इन समस्याओं से सुलझने के लिए हाथ पैर मार ही रहा था कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमले के बाद अब इन परे’ाानियों में एक और नई कड़ी जुड़ गई है। मंगलवार सुबह हुए इस हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट के सामने अपनी साख और मान्यता दोनों बचाने की लड़ाई लड़ने पड़ेगी। पिछले काफी समय से पाकिस्तानी क्रिकेट को इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है कि कोई भी विदे’ाी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं होती है। अभी हाल ही में भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द किया है। गौरतलब है कि इसी समस्या के चलते पाकिस्तान ने पिछले लगभग एक साल से कोई भी टेस्ट मेैच नहीं खेला था। फिर भी श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द नहीं किया। दो टेस्ट मेैचों की इस सीरीज के रिकाॅर्डों से भरे पहले टेस्ट मेैच के नीरस ड्रा होने के बाद सभी की निगाहंें दूसरे मैच पर थीं। लाहौर के गद्दाकी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में के दूसरे दिन पाकिस्तान श्रीलंका के 606 रनों के वि’ााल स्कोर के जवाब में एक विकेट पर 110 रन बनाकर खेल रही थी। सभी को लग रहा था कि ये मैच पिछले मेैच की तरह ड्रा नहीं होगा। लेकिन मैच के तीसरे दिन को खेल ‘ाुरू होने से पहले जो हुआ वो ‘ाायद अंतर्ररा”ट्रीय क्रिकेट इतिहास के सबसे काले अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा।
मंगलवार सुबह जब श्रीलंका की टीम मैच खेलने के लिए स्टेडियम में प्रवे’ा करने के लिए बस से जा रही थी उसी समय कुछ आतंकवादी जिन्होने चेहरे को ढक रखा था बस पर पहले राॅकेट लांचर से और फिर गोलियों से हमला कर दिया। इस हमले में 7 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गये जिस तरह से पूरी श्रीलंकाई टीम को मारने की साजि’ा की गई थी उसकी जितनी भी निन्दा की जाए वो कम है। इस हमले के तुरन्त बाद श्रीलंका ने अपना दौरा रद्द करने की घो”ाणा की और अपने घर के लिए रवाना हो गए। आईसीसी ने पाकिस्तान ने क्रिकेट के हालात पर चर्चा करने के लिए आपातकाल मीटिंग बुलाई है जिसमें shayad कुछ अप्रत्या’िात निर्णय आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हमले ने एक बात तो साफ कर ही दी पाकिस्तान में क्रिकेटीय हालात सामान्य नहीं है। इसमें कोई ‘ाक नहीं कि कभी ‘ाोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ जेैसे खिलााड़ियों के चलते परे’ाानियों में घिरे रहे पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए आने वाला समय परे’ाानियों से घिरा होगा।
मंगलवार सुबह जब श्रीलंका की टीम मैच खेलने के लिए स्टेडियम में प्रवे’ा करने के लिए बस से जा रही थी उसी समय कुछ आतंकवादी जिन्होने चेहरे को ढक रखा था बस पर पहले राॅकेट लांचर से और फिर गोलियों से हमला कर दिया। इस हमले में 7 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गये जिस तरह से पूरी श्रीलंकाई टीम को मारने की साजि’ा की गई थी उसकी जितनी भी निन्दा की जाए वो कम है। इस हमले के तुरन्त बाद श्रीलंका ने अपना दौरा रद्द करने की घो”ाणा की और अपने घर के लिए रवाना हो गए। आईसीसी ने पाकिस्तान ने क्रिकेट के हालात पर चर्चा करने के लिए आपातकाल मीटिंग बुलाई है जिसमें shayad कुछ अप्रत्या’िात निर्णय आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हमले ने एक बात तो साफ कर ही दी पाकिस्तान में क्रिकेटीय हालात सामान्य नहीं है। इसमें कोई ‘ाक नहीं कि कभी ‘ाोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ जेैसे खिलााड़ियों के चलते परे’ाानियों में घिरे रहे पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए आने वाला समय परे’ाानियों से घिरा होगा।
No comments:
Post a Comment