ख़ुशी है की छोटा पर्दा 'सास बहु' के चंगुल से आजाद होने की कोशिश कर रहा है . सामाजिक सरोकारों को लेकर धारावाहिक बनने लगे है . झंडा उठाया है colors ने 'ना आना इश देश लाडो' ,'उतरन' और 'बालिका वधु' ने टीवी पर तहलका मचा रखा है .स्टार plus पर 'सब की लाडली बेबो' ने भी ध्यान आकर्षित किया है. प्राइम टाइम (रात ८ बजे से लेकर ११ बजे तक) पर पहले सास बहु और साजिश का बोलबाला था. अब टीवी देखने के लिए एक नया वर्ग बन रहा है अच्छी शुरुआत है उम्मींद है आने वाले दिनों में और भी अच्छे कार्यकर्म देखने को मिलेंगे .
No comments:
Post a Comment