31.3.09

पी ७ न्यूज़ द्वारा कैट वाक करवाया जाना शोषण है.

पी ७ न्यूज़ चैनल द्वारा एंकर से कैट वाल्क करवाए जाने का अर्थ यह लेना चाहिए की भारत के लोग अब बैठ कर ख़बरों को ना तो सुनेगे और ना ही बैठ कर खबरें पड़ने वाले एंकर को पसंद करेंगे। शायद
पी ७ न्यूज़ न्यूज़ चैनल और फैशन टी वी का मिश्रण होगा यहाँ पर एंकर कैट वाल्क करते हुए ही न्यूज़ रीडिंग करेंगे और यह हमारे देश को और पतन की और ले जाने वाला कदम होगा। एक बहुत ही सार्थक बहस का मुद्दा है। इस पर हर पत्रकार
को टिप्णी देनी चाहिए के क्या यह हमारे देश की संस्कृति से मैच करता है। या फिर अब न्यूज़ चैनल भी वेस्टर्न संस्कृति के रंग मैं रेंज जायेंगे। कभी कभी हम मजाक में कहते थे की एक ऐसा चैनल हो जिसमे सिर्फ़ मॉडल हों और कम से कम
कपडों में न्यूज़ रीडिंग करेंगे तो चैनल की टी आर पी बाद जायेगी लेकिन यह मजाक तो सच में बदल रहा है। यह एक तरह से मॉस कम्युनिकेशन की एजूकेशन पुरी कर इस फील्ड में आने वालों का शोषण है।

No comments:

Post a Comment