28.3.09

संकल्प पूरा हुआ



girishbillore@gmail.com
अथवा नीचे दिए पते पर मेल कीजिए
Email: savysavhi@gmail.com

हमने कहा था कि
अलबम की राशि का प्रयोग होगा पोलियो ग्रस्त बच्चों के लिए होगा और फ़िर किया भी कि १९ मार्च २००९ को


"बावरे-फकीरा से संगृहीत 25.000/- की राशि मैजिक-ट्रेन"लाइफ लाइन एक्सप्रेस'' के लिए सौंपी गयी "

सव्यसाची-कला-ग्रुप जबलपुर द्वारा दिनांक 14 मार्च 2009 को स्थानीय मानस भवन जबलपुर में आयोजित पोलियो-ग्रस्त बच्चों की मदद हेतु साईं भक्ति एलबम बावरे-फकीरा का लोकार्पण किया गया था . जिसमें आभास जोशी एवं पोलियो-ग्रस्त गायक श्री ज़ाकिर हुसैन (वी ओ आई 02 फेम ) के अतिरिक्त स्थानीय कलाकार भी शामिल हुए थे . सव्यसाची कला ग्रुप के द्वारा "बावरे-फकीरा टीम" के संकल्प को पूर्ण करने के उद्येश्य से एलबम के प्रथम संस्करण के माध्यम से रूपए 25,000=00 की धन राशि संगृहीत की है माह अप्रैल 2009 में जबलपुर में आने वाली मैजिक-ट्रेन "लाइफ लाइन एक्सप्रेस'' के लिए धन राशि श्री हरि रंजन राव कलेक्टर जबलपुर को भेंट की गयी. इस अवसर पर श्री के जी बिल्लोरे, डाक्टर प्रशांत कौरव,के के बैनर्जी,मनोज सक्सेना,पप्पू शर्मा,डाक्टर विजय तिवारी "किसलय",कर सलाहकार श्री दिलीप नेमा, राजेश पाठक "प्रवीण",श्री जितेन्द्र जोशी,श्री निर्मल यादव, श्री संजीव एवं श्री नितिन अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही . सव्यसाची कला ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री एस के बिल्लोरे ने बताया कि :"इस एलबम का निर्माण स्वर्गीया प्रमिला देवी की प्रेरणा से युवा संगीतकार श्रेयस जोशी,गायक आभास जोशी,संदीपा पारे(भोपाल) एवं गीतकार गिरीश बिल्लोरे मुकुल द्वारा किया गया था सभी ने नि:शुल्क उक्त कार्य को पूरे मनोयोग से पूर्ण किया है सव्यसाची-कला-ग्रुप जबलपुर इन कला साधकों का हार्दिक आभार मानते हुए नगर के उन सभी सम्मानित जनों का आभार मानता है जिनके कारण लक्ष्य की पूर्ती सहजता से हो सकी है |" कला ग्रुप के सदस्य आशान्वित हैं कि इस छोटे से प्रयास को नगरवासी बड़ा आकार देंगे ताकि "साहित्य-कला-संगीत के ज़रिए" लोक कल्याण के संकल्प को बल मिल सके .

सव्यसाची कला ग्रुप जबलपुर




No comments:

Post a Comment