16.4.09

सहारा ने लोकसभा चुनाव के लिए वेबसाइट लांच किया


सहारा समय नेटवर्क ने लोक सभा चुनाव के विशेष कवरेज के लिए अपनी नयी वेब साइट लांच की है...इस वेब साइट को लॉगिन करने के लिए एड्रेस है...www.election.samaylive.com…
खबरिया वेब साइटों के बीच तेजी से तरक्की कर रहे समय लाइव डॉट काम पर ताजा तरीन खबरों के साथ साथ वीडियो देखने की सुविधा तो पहले से ही है...अब चुनाव से जुड़ी हर जानकारी इस नयी वेब साइट पर उपलब्ध है...समय न्यूज चैनल पर चलने वाले सारे प्रोग्राम इस वेब साइट पर देखे जा सकते हैं...लोक तंत्र के इस महापर्व के मौके पर सहारा समय ने अपना विशेष अभियान... “एक वोट करे चोट”...भी चला रखा है...जिसमें लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित तो किया ही जाता है...उन्हें सही उम्मीदवार के चयन की भी सलाह दी जाती है...
समय न्यूज़ चैनल मतदान के दिन “वोटर जिंदाबाद” कार्यक्रम चला रहा है...टीवी पर ये कार्यक्रम पूरे दिन तो देखा ही जा सकता है...समय लाइव साइट की इलेक्शन वेबसाइट पर भी हरदम उपलब्ध है...इसी तरह “गनतंत्र के खिलाड़ी” “वोटर की जय हो ” “नेताजी कहिन ” “नेताजी का अंदाज” “सबने बना ली टोली” “आईपीएल यानी इंडियन पॉलिटिकल लीग” जैसे स्पेशल प्रोग्राम न्यूज चैनल के साथ साथ वेब साइट पर भी है
“वोटर की जय हो”...समय का एक खास कार्यक्रम है...जिसमें कई सेगमेंट हैं...जैसे “ये मेरा इंडिया” “भारत बनाम इंडिया” “बोले तो यंगिस्तान” “मेरा वोट मेरी आवाज” और “अगर मैं एमपी होता”...
समय लाइव की इलेक्शन साइट पर लोक सभा के सभी चुनाव क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी तो है ही...हर पार्टी के दिग्गज उम्मीदवारों के बारे में तथ्यों के साथ रोचक जानकारी भी दी गयी है...इसके साथ सभी पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र भी साइट पर देखे जा सकते हैं...यहां पार्टी प्रोफाइल तो है ही...चुनावी आंकड़े भी दिये गये हैं...
वीडियो और टेक्स्ट डेटा के साथ ही इस साइट को पूरी तरह इंटरैक्टिव भी बनाया गया है...जहां मतदाता अपनी बात भी रख सकते हैं...

No comments:

Post a Comment