4.4.09

आपके लिए जनसंवाद, यानी सिटिजन जर्नलिज्म

सिटिजन जर्नलिज्म की अवधारणा ने देखते-देखते सारी दुनिया के मीडिया में एक क्रांति पैदा कर दी है। यह सही मायनों में एक ऐसा वक्त है जब माध्यम की संपूर्ण ताकत आपके हाथों में है। शायद यही वजह है कि न्यूयार्क टाइम्स जैसे बड़े समूह भी इस अवधारणा पर काम कर रहे हैं।

सिटिजन जर्नलिज्म के जरिए आपके सामने मौका होता है मुख्यधारा मीडिया में खुद को पूरी ईमानदारी से अभिव्यक्त करने का, जहां आपकी आवाज लाखों लोग सुन सकते हैं। आप बहस में हिस्सा ले सकते हैं, बहस शुरु कर सकते हैं, असहमत हो सकते हैं, अपनी राय दे सकते हैं, किसी मुद्दे पर अपना ध्यान खींच सकते हैं, हाशिये में सिमटे अपने शहर के किसी मुद्दे पर सबका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं, अपने दिल की बात कह सकते हैं, जीवन का कोई अनुभव हजारों-लाखों लोगों से शेयर कर सकते हैं।

दैट्स हिन्दी सिटिजन जर्नलिज्म की इसी अवधारणा को लेकर आ रहा है। यह अपने प्लेटफार्म पर मौका देगा आपको अपनी बात कहने का। हमने इसको नाम दिया है जनसंवाद। जहां पर आप खुद कर सकते हैं मीडिया की ताकत का सार्थक इस्तेमाल। सर्च इंजन में अपनी दमदार उपस्थिति और हिट्स के चलते आपको मिलेगा अपनी बात को लाखों लोगों तक पहुंचाने का मौका।

दैट्स हिन्दी आमंत्रित करता है आप सभी को। अपने शहर के बारे में लिखें, अपने कालेज के बारे में लिखे, अपनी कविताएं भेजें, अपने शहर की किसी शख्सियत के बारे में लिखें। ऐसा कुछ भी लिखें जो एक सार्थक और सोद्देश्य लेखन के दायरे में आता हो।

अब यह आपके हाथ में है। दैट्स हिन्दी को एक ऐसे मीडिया में बदल दें जो आपकी, आपके द्वारा, आपके लिए बनी वेबसाइट हो।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
क्या आप लिखेंगे हमारी बेवसाइट के लिए?

3 comments:

  1. aaj keh dete hai aaj ke bad bharat ka khacha chita lane netao ki bara bajene me har dum saath rehenge

    www.udaipurtimes.tk
    http://udaipurtimes.blogspot.com/2009/04/blog-post.html

    ReplyDelete
  2. laxman ka dum
    http://udaipurtimes.blogspot.com/2009/04/blog-post.html

    ReplyDelete