17.4.09

Loksangharsha: बजरंग दल का मतलब .......

बजरंग दल का मतलब .......


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व तथाकथित धर्मगुरु राम विलास वेदांती के मोबाइल फ़ोन पर s.m.s जान से मार देने के लिए मुस्लिम संगठनो की तरफ़ से आता है और अखबारों में सनसनी खेज समाचार प्रकाशित होता है कि मुस्लिम आतंकवादियों ने उनको जान से मार डालने की धमकी दी है । जब पुलिस ने उनके मोबाइल पर आए हुए sms की जांच की तो ज्ञात हुआ की कटरा जिला गोंडा के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम आतंकवादी संगठनो के नाम से sms किया था । दोनों नौजवान पकड़े गए तो पता चला कि वे दोनों व्यक्ति राम विलास वेदांती जी के परम शिष्य है । पुलिस विभाग के ऊपर दबाव बनाकर पूर्व सांसद ने उन दोनों बजरंग दल के नौजवानों को मुक्त करा दिया । जिस तरह से दिल्ली पुलिस की खोज सिमी का मतलब इंडियन मुजाहिद्दीन से होता है । उसी तरह से बजरंग दल का मतलब है और जहाँ- जहाँ पर भी बम बनते समय विस्फोट हुए है, वहाँ -वहाँ बजरंग दल के कार्यकर्त्ता विस्फोट करते मारे गए है।
अजय चौहान
आतंकवाद का सच में प्रकाशित

1 comment:

  1. भाई, आजकल हिन्दू तालिबानी यही काम कर रहे हैं, वो इस देश को भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसा बना देना चाहते हैं. चली है रस्म कि कोई ना सर उठा के चले...हर अल्पसंख्यक को शक कि निगाह से देखा जाने लगा है तो इसमें हिन्दू का ही हाथ है.

    ReplyDelete