11.5.09

छाजेड परिवार

रासीसर के छोगमल जी छाजेड के पुत्र मूलचंद जी का में लूणकरण छाजेड पुत्र हूँ । मेरे दो पुत्र व एक पुत्री है । पुत्रों के नाम है- मनीष । जिसकी शादी लूनकरनसर के राजकुमार जी बोथरा की बेटी मोना से २१ फरवरी २००२ में की । उसके दो बेटिआं - चन्द्रिका व चाँदनी है। दोना बाफना स्कूल में पढ़ती है। दुसरे पुत्र का नाम पवन । जिसकी शादी बोरावडके चेनराज जी बोथरा की पुत्री ममता से ३ जुलाई २००४ को की। उसके एक पुत्री -जागृति है। यह भी बाफना स्कूल में पढ़ती है। मेरी पुत्री का नाम रूचि है। जिसकी शादी १६ फरवरी २००९में फोरबिशगंज के मालचंद जी पुगलिया के पुत्र प्रवीण के साथ की। दोनों ने M.B.A. तक की शिक्षा गृहण की है। हमारा परिवार सुखी है।

2 comments: