मै चुनाव होने के बाद से तबियत खराब होने की वजह से लिख नही रहा था, इस बीच हमेशा की तरह सब लोगो ने अपने - अपने पोल कराये....जिन्हे एक्ज़िट पोल कह्तॆ है ! कोई कह रहा था की युपीए को १९० सीट मिलेगी, कोई २०० बता रहा था, कोई २१० कह रहा था, कौग्रेस का पोल भी २२० कह रहा था, एनडीए का पोल कुछ कह रहा था, हर किसी को अपनी पडी थी, सबकॊ अपना भविष्य जानना था लेकिन क्या हुआ? कुल मिला कर जितने भी पोल हुए थे सब गलत गये हमेशा की तरह बिल्कुल वैसे ही जैसे मौसम की भविष्यवाणी गलत होती है ! वो भी रोज़ अनुमान लगाते है और होता है उसका उलटा. जिस दिन कहेंगे उसी दिन बारिश नहीं होगी......
अरे यार आदमी के दिमाग क्या भरोसा मै ऐसे बहुत से लोगो को जानता हूं जिन्होने घर से बूथ तक जाने मे अपना वोट किसी और को दे दिया, घर से कुछ और सोच के चले थे और वहां जाकर किसी और को वोट दे दिया....आगे पढ़ें.....
No comments:
Post a Comment