दैनिक भास्कर ग्वालियर संस्करण के एडिटर दिनेश मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है !उनकी जगह अनिल शर्मा (भोपाल )से आने की ख़बर है !श्री शर्मा आज ज्वाइन हो सकते है !वरिष्ठ पत्रकार विनोद श्रीवास्तव ने आचरण का दामन थाम लिया है !उधर पीपुल्स समाचार के होर्डिंग्स लगने से पत्रकारिता जगत में गरमी आ गई है ,सूत्र बताते है ,अभी तक करीब २०० से ऊपर पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने अपनी अर्जी लगा दी है !
No comments:
Post a Comment