26.6.09

ग्वालियर में अपराधियों का बोलबाला

ग्वालियर शहर में अपराधियों का किस कदर बोलबाला हे इसका इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता हे की आज रात में चेकिंग के दोरान जब पुलिस ने सफेद रंग की एस्टीम गाड़ी को रोकना चाह तो उसमे सवार लोगों ने फायर ठोक दिया जिसमे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए ।भाजपा सरकार की जनता को सुरछा देने वाली बात पूरी तरह मजाक साबित हो रही हे।

इन दिनों सहर की काननों व्यवस्था की धज्जिया उड़ गयीं हें। अफसरों के तबादलों से भी कोई फर्क नही पड़ा। अपराधियों का बोलबाला हे,आम नागरिक परेशान हें,आए दिन चोरी,डकेती की घटना आम बात हो गई हे। भाजपा सरकार अपराधियों की नाक में नकेल डालने में नाकाम साबित हो रही हे प्रदेश के होम मिनिस्टर ग्वालियर से होने के बाद भी हालत यह हें। अभी तक तो जो था सो था लकिन २५ जून को रात की घटना से तो अपराधियों के होसले और अधिक बुलंद हो गए हूंगे जो लोग पुलिस पर ही फिरे कर सकते हें तो आम नागरिक का क्या होगा? जिस गाड़ी में अपराधी थे बताया जाता हे उसमे एक क्विंटल से अधिक नशीला सामान बरामद किया गया हे।

No comments:

Post a Comment