10.7.09

जयपुर में 500 एड्स रोगी


जयपुर. प्रदेश में अब तक 4404 एड्स रोगी चिह्न्ति किए गए हैं जिनमें पहला स्थान जयपुर का है। अकेले जयपुर जिले में 500 एड्स रोगी उपचार ले रहे हैं। दूसरे नंबर पर पाली जिला 444 और इसके बाद जोधपुर जिला है जहां 416 एड्स रोगी अब तक चिह्न्ति हुए हैं।

विधायक बनवारी लाल सिंघल के अतारांकित सवाल के जवाब में विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में एड्स के 5503 रोगी एआरटी सेंटर पर उपचार ले रहे हैं, जिनमें से 99 रोगी प्रदेश से बाहर के हैं। एड्स पीड़ितों के लिए दवाइयां केंद्र सरकार की ओर से सीधे ही एआरटी सेंटर पर भेजी जाती हैं, जहां रोगियों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध है।

प्रदेश के अन्य जिलों में अजमेर में 272, अलवर में 176, भीलवाड़ा में 238, भरतपुर में 99, बाड़मेर में 258, बारां में 6, बांसवाड़ा में 92, बीकानेर में 137, बूंदी में 26, चित्तौड़गढ़ में 122, चूरू में 118, धौलपुर में 23, डूंगरपुर में 189, हनुमानगढ़ में 62, झुंझुनूं में 228, जैसलमेर में 22, झालावाड़ में 25, जालौर में 273, कोटा में 45, करौली में 41, नागौर में 408, प्रतापगढ़ में 23, राजसमंद में 142, सिरोही में 152, सीकर में 289, सवाईमाधोपुर में 31, श्रीगंगानगर में 60, टोंक में 86, दौसा में 48 और उदयपुर में 353 एड्स रोगी हैं।

No comments:

Post a Comment