29.8.09
ब्यूटी सेलून के नाम पर संचालित अय्याशी का अड्डा
मेट्रो सिटी में जहाँ लोग अपने सोंदर्य के लेकर काफी
सचेत हुए वही कुछ अमानवीय लोगो ने उनकी इस
सचेतना को अपने नापाक मनसूबे को पूरा करने का
जरिया बना लिया पहले इन लोगो ने निशाना बनाया
ब्यूटी सेलून को और अब फिटनेस सेंटर तक आ पहुचे
धीरे धीरे ये कुकुरमुते की तरह पूरे शहर में फ़ैल गए |
इनकी पहुँच तो इस बात से ही पता चलती हे की पुलिस थाने से महज ५०० मीटर की दुरी पर ये अपना अड्डा संचलित कर रहे हैं मैंने आपनी प्रारंभिक जाँच में पाया की प्रशासन को भी इसकी भनक है पर हिंदी चीनी भाई भाई के नारे को प्रैक्टिकल करते हुए ये लोग अपना मिशन पूरा करने में लगे हुए हैं |
मेरी आगामी एक्सक्लूसिव स्टोरी में आप नाम पता और वो सब कुछ आप जान जाएँगे जहा ये अड्डे संचालित हो रहे हैं और कैसे ये हमारी युवा पीढी और किशोरों को आपने इस शर्मसार करने वाले कृत्य में शामिल होने पर विवश कर रहे हैं |
No comments:
Post a Comment