25.8.09

कटी पतंग की किस्मत

---- चुटकी----

कटी पतंग की किस्मत
या तो निरर्थक
हवा में उडेगी,
या किसी पेड़ पर
लटकी रहेगी
उलटी-सीधी,
या फ़िर एक साथ
कई लोग उस पर
झपट्टा मारेंगें
उसको अपने
कब्जे में करने के लिए,
छीना झपटी में
वह हमेशा की तरह
तार तार हो जायेगी,
अब बीजेपी नामक
नई कटी पतंग का
क्या होगा
यह उसकी
लीडरशीप बताएगी।

2 comments:

  1. bhut hi achchha byang bjp ke liye

    ReplyDelete
  2. kati patang ke to ham malik hai par BJP ka bhagavan malik hai

    ReplyDelete