14.8.09

सुअरी फ्लू

आज जहाँ देखो वहां सुअरी फ्लू की चर्चा है सब कह रहें हैं ये मेक्सिको की देन है जब कि समस्त प्रबुद्ध जन जानते हैं ये अमरीकी माया है क्या आप जानते हैं इस सुअरी फ्लू कि दवा का पेटेंट किस देश के पास है अमेरिका के पास, सारी बीमारियाँ फैलती हैं अमरीकी देशो या यूरोपीय देशों से और महामारी का रूप लेती एशियन देशों मैं ऐसा क्यों ? इस सुअरी फ्लू से डर हमारी सरकार ने करोड़ों की दवा मंगाई है , हमारे देश की दवा कंपनियां इस सुअरी फ्लू का वैक्सीन तैयार करेंगी फरवरी तक जब कि अमरीकी इसे तैयार करेंगे इस सेप्टेम्बर तक यानी हमारी सरकार को अमेरिका से ये वैक्सीन खरीदना पड़ेगा जैसे अभी टेमी फ्लू नाम कि दवा खरीदी है , मेरे ख्याल से तो इस का वैक्सीन अमरीकियों ने पहले से ही बना के रख दिया होगा , अपना व्यवसायिक हित साधते हुए पहले वायरस छोडा फ़िर ५-६ महीनों के बाद उस का वैक्सीन बनाने का ढोंग रच दिया सारे विश्व के समक्ष हमारी दवा कंपनियां लगभग बिना सरकारी मदद के अपना अनुसंधान करती हैं जबकि विदेशी दवा कंपनियों को उनकी सरकार का पूरा सहयोग मिलता है हम इस फ्लू से बच सकते थे ,
अगर हमारा उड्डयन मंत्रालय हराम खोरी न दिखाता ये NRI साले बाहर से पैसा तो कम बीमारी ज्यादा फैलाते हैं ऊपर से हमारी हराम खोर सरकार जब पानी सर से ऊपर निकल गया तब पानी निकाल रहे हैं वो भी लोटे से , सरकार का भी बाप यहाँ का मीडिया सुअरी फ्लू सुअरी फ्लू कि माला जप रहा है लोगों को ढ़ांड्स देने कि बजाय लोगों मैं अफरा तफरी का माहोल बना रहा है
खैर हमने बड़ी बड़ी बीमारियों को ठेंगा दिखाया है इस को भी देख लेंगे

3 comments:

  1. ek dum sahi kaha boss jago janta jago iska to bada hi aasan sa ilaz bataya hai apne baba ramdevji ne or alkaji ne apne blog mera samast mai bhi iska ilaz bataya hai alkaji ka blog http://merasamast.blogspot.com/2009/08/blog-post_13.html

    ReplyDelete
  2. ek dum sahi kaha boss jago janta jago iska to bada hi aasan sa ilaz bataya hai apne baba ramdevji ne or alkaji ne apne blog mera samast mai bhi iska ilaz bataya hai alkaji ka blog http://merasamast.blogspot.com/2009/08/blog-post_13.html

    ReplyDelete
  3. thats a wonderful comment by ishwar, i have had similar experience with chutiyapanti.com/forumbb/

    ReplyDelete