28.8.09

अमी आधार निडर को पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान


आगरा के वरिष्ट पत्रकार अमी आधार निडर को पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस आशय की घोषणा भाऊराव देवरस सेवा न्यास लखनऊ के अर्न्तगत स्थापित पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान समिति के संयोजक डॉ गणेश दत्त सारस्वत ने की। उन्होंने बताया कि आगामी २० सितम्बर को उन्नाव इसथित निराला प्रेचाग्रह में श्री निडर को उनकी पुस्तक समाचार संकल्पना और अनुवाद एवम पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए ५००० रुपए, श्री मिश्र का साहित्य, शाल, अंगवस्त्र, स्म्रितिचिंह प्रदान किया जाएगा। इस उपलक्ष में श्री निडर को संस्कार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र दा ने आगरा में उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया.

No comments:

Post a Comment