21.8.09

गणेशजी के अपमान के लिए दोषी कौन?


यह सवाल मेरे जहेन में काफी दिनों से कोंद रहा है कि क्या प्रथम आराध्य देव श्रीगणेश के अपमान के लिए दोषी आप है? इसका जवाब शायद 'हांÓ है। हर बार गणेश चतुर्थी पर इसी तरह गणेशजी का अपमान होता आया है और इस बार भी हम और आप प्रथम पुज्य गणेश भगवान का अपमान करने जा रहे हैं। और वो भी तब जब हम गणेश चतुर्थी पर बड़े श्रद्धाभाव से गणेश को पूजते हैं और मन्नते मांगते हैं। यदि आप यह नहीं चाहते हैं कि आपके हाथों गणेश का अपमान हो तो आईए हमारी मुहिम में शामिल हो जाइए। कौन है इस अपमान के लिए जिम्मेदार है? कैसे इस अपमान को रोका जा सकता है? हमें बताइए। इस गणेश चतुर्थी पर हम और आप मिलकर एक नई जोत जला सकते हैं भक्तिभाव की।
हमारी मुहिम में शामिल होने के लिए क्लिक करें : आपकी खबर
या फिर ईमेल के जरिए अपने विचार भेजे : sarviind@gmail.com
sharmasunil460@gmail.com

No comments:

Post a Comment