किसी शाम कभी आँचल का किनारा देना
मैं अगर डूब के उभरूँ तो सहारा देना
तेरी उल्फत में मुकम्मल हूँ हर पहलु से
मुझे दर्द भी देना तो सारा देना ।
मैं अगर डूब के उभरूँ तो सहारा देना
तेरी उल्फत में मुकम्मल हूँ हर पहलु से
मुझे दर्द भी देना तो सारा देना ।
मैं तुझे ग़म के समंदर में किनारा दूँगा
तू मुझे हिज्र के तूफ़ान में सितारा देना
मैं तेरी याद के सेहरा में कही रहता हूँ
कभी आना तो हल्का सा इशारा देना॥
-------------------------------------
‘मेरी पत्रिका’ में आज प्रकाशित नई रचना/पोस्ट पढ़कर अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत कराएँ। आप के अमूल्य सुझावों का 'मेरी पत्रिका' में स्वागत है...
‘मेरी पत्रिका’
‘मेरी पत्रिका’
Link : www.meripatrika.co.cc
अच्छे मुक्तक.............
ReplyDeleteप्यारे मुक्तक..........
बधाई !