20.9.09

मोबाइल में ईनाम का मैसेज, कहीं पछताना न पड़ जाए

आप उन खबरों को भूले तो नहीं होंगे, जिनमें ई-मेल के माध्यम से ठगने की घटनाएं प्रकाश में आई थीं। लेकिन, आने वाले दिनों में ठगी के ऐसे प्रकरण सामने आए, जिनका कारण मोबाइल का इन-बॉक्स रहा हो, जो कोई आश्चर्य नहीं। कारण, जिस तरह के मेल ई-मेल पर मिलते रहे हैं, उसी तरह के संदेश अब मोबाइल पर आने शुरू हो गए हैं।

ये तो आप जानते हैं कि ठगने वालों की निगाह आपके माल पर है, और आपका माल आपकी जेब में। लेकिन आपकी जेब में एक ओर चीज होती है, वह है मोबाइल। आपका मोबाइल आपके साथ हर वक्त रहता है, अब ठगने वाले आपको इसी मोबाइल के जरिए अपने जाल में बिछाने को बैताब बैठे हैं। अगर आप नहीं हुए सावधान, तो समझिए आप फंस गए उनके जाल में। दरअसल, आपको मोबाइल में किसी ड्रॉ में जितने का संदेश मिले, तो आपस सचेत हो जाइए, ये संदेश आपकी ओर ठगों द्वारा फेंका गया जाल हो सकता है, जिसमें फंसे तो गए।

कॉग्रेच्यूलेशन योअर मोबाइल नंबर हेव वॉन 1 मिलियन पोन्ड्स। अगर आपके मोबाइल पर इस तरह के मेसेज आए, तो हो जाइए सावधान! क्योंकि, आपको ठगने के लिए बिछाया जा रहा है जाल। अगर आप पड़े इनके चक्कर में फंस गए इनके जाल में तो..... आगें पढें

No comments:

Post a Comment