24.9.09

रेड्डी बने इंडियन न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के चेयरमेन

नारायण परगांई-
देहरादून। हैदराबाद में आयोजित हुए आईएनएस के चुनाव में पी. वेंकटाराम रेड्डी को आईएनएस का चेयरमेन बनाया गया है इसके साथ ही इंडिया टुडे के आशीष बग्गा को वाइस प्रेसिडेंट, एचटी के राकेश शर्मा को कोषाध्यक्ष व्यापार पत्रिका के कुंदनराम व्यास को डिप्टी प्रेसिडेंट बनाया गया है। इसके साथ ही ३९ अन्य एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी बनाये गए हैं। जिनमें बीएस आदित्य, एलएड मौलम, गिरीश अग्रवाल, आशीष बग्गा, समाहित पाल, पीवी चौहान, पीके चौपडा, देवेन्द्र जगजीत सिंह, रविन्द्र धरीवाल, मंजीत घोषला, महेन्द्र मोहन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, डा. आरएल गुप्ता, शैलेश गुप्ता, शंकर गुप्ता, संजय हजारी, मोहित जैन, केएन तिलक, रविन्द्र कुमार, डा. आरएस उपाध्याय, अतुल माहेश्वरी, जयंत मोहन, विलास के मोराजी, नरेश मोहन, परश नाथ, अभीजीत प्रकाश पंवार, राकेश शर्मा, पी वेंकटराम रेड्डी, सोमेश शर्मा, मनोज कुमार, सीआर निवासन, किरन पी बडौदरा, एम वैंकटा चिलइया, कुंदन आर व्यास शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment