आरती "आस्था"
मोह बहुत करती हूं मैं
निर्मोही भी कम नहीं हूं लेकिन
हर उससे मोह है
मोह की हद तक
जिंदा है इंसानियत जिनके अंदर
वहीं दूसरी ओर
पल भर में
खत्म हो जाते हैं सारे मोह
उसके प्रति
दिखा नहीं पाता जो
सहज मानवता भी
फिर भले ही दुनियां ने
बांध दिया हो मुझे उससे
किसी भी रिश्ते से
मोह नहीं बांध पाता मुझे.......।
सुन्दर रचना....अच्छी प्रस्तुति....बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteaarti ji,sundar rachna......age kya kahoo...shabd hi nahi mil rhe. apki bhavnaye saaf taur par najar aa rahi hai.
ReplyDeleteAap ki kavita padh kar laga jaise mann ki bat padh raha hu -thanks
ReplyDelete