21.10.09

ब्लॉग मदद : अपना ऑनलाइन आमंत्रण स्वीकार करें !

ब्लॉग मददपनी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए इस लिंक को स्वीकार करके आप यह निमंत्रण स्वीकार कर सकते है , आइये मदद के इस सफर में हम आप हम-राही बने !!! 

कई बार नए चिट्ठाकारों को नई जानकारियों , या तकनीकी शब्ब्दों या कई अन्य समस्यायों को लेकर बड़ी दिक्कतें आती हैं !! इसी प्रयोजन से यह चिटठा बनाया गया है !! कृपया इस चिट्ठे को "सभी के द्वारा और सभी के लिए" के सिद्धांत पर आधारित मान कर इस चिट्ठे के सदस्य बनकर एक दूसरे की मदद करें !!

इस चिट्ठे में केवल आपको अपना समस्या का सीधा सीधा प्रश्न करना है !! जिससे हिन्दी ब्लॉग जगत टिप्पणियों के माध्यम से या सीधे - सीधे या अपने या किसी और लेखक के लिखे का लिंक दे सकता है , जिससे आपकी समस्या का निदान हो सके !! इस लिंक पर जा कर आप ऑनलाइन आमंत्रण स्वीकार कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment