28.10.09

फिर लौट रहा है ...सलाम ज़िन्दगी



आखिरकार लौट आये हम ......आपके दिलों में जगह बनाने वाला ब्लॉग -सलाम ज़िन्दगी ..अब लौट रहा है .. गौरतलब है सलाम ज़िन्दगी वो ब्लॉग रहा है जिसने न सिर्फ गंभीर ख़बरों और मीडिया की दर्दनाक तस्वीर को पेश किया है ...चाहे वो मीडिया में internship की दर्दनाक तस्वीर हो या फिर एक लड़की से intreview में पूछे गए घटिया सवालों का दौर हो ...हमने उस दर्द को आप तक कराहट के साथ आप तक पहुचाया ....आपने हमारे ब्लॉग पर जो राय दी ...वो सब शानदार दी .. एक बार फिर दर्दनाक लेखो पर अपनी नज़र जरुर दौडाए --http://salaamzindagii.blogspot.com/2009/07/blog-post_29.html
सुधि का लेख -http://salaamzindagii.blogspot.com/2009/08/blog-post.html

1 comment: