20.10.09

ग्वालियर के बरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा चौधरी क्यों बने ?
ग्वालियर के बरिष्ठ पत्रकार मध्यप्रदेस पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव एवं नई दुनिया भोपाल के संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा ने अब अपना नाम अपडेट किया है .वे अब चौधरी राजेश शर्मा के नाम से जाने जायेंगे .उन्होंने ये निर्णय शहर में हमनाम पत्रकारों की संख्या बढ जाने के कारन कार्य में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर लिया .चौधरी राजेश शर्मा को बधाई.आप भी उन्हें बधाई दे सकते हैं मोबाईल नंबर नोट करें 09926731091

1 comment: