11.11.09

ग्वालियर मीडिया हलचल

ग्वालियर मीडिया की कई महत्व पूर्ण खबरे आ रही है !जानकारी के अनुसार "पीपुल्स समाचार "२१ नवम्बर से ग्वालियर के पाठकों के हाथो में होगा ! इस समाचार पत्र में वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल नायक को न्यूज़ एडिटर बनाया गया है ,इससे पहले वह लीडिंग इवनिंग सुदर्शन एक्सप्रेस में एडिटर है ,है से मतलव अभी रिजाइन नही किया है !सुदर्शन एक्सप्रेस में उनकी जगह आचरण के सिटी चीफ परेश मिश्रा लेने वाले है !उधर परिवार टुडे के एडिटर बालेन्दु मिश्रा ने दौरा शुरू कर दिया है ,यानी यह अखबार आकार लेने लगा है !एक अन्य समाचार पत्र "अजय भारत "के जनवरी तक मार्केट में आने की संभावना है !

No comments:

Post a Comment