3.12.09

हम एक हिन्दुस्तानी

हम बिहारी है, बंगाली है, मराठी है, गुजरती, पंजाबी, तमिल, तेलगु, असामी, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और न जाने क्या क्या है... हम हिंदी भाषी है, हम मरता भाषी है, हम तमिल बोलते है, तेलगु बोलते है, हम अंग्रेजी बोलते है.... हम हिन्दू है, मुस्लिम है, सिख है, बौध है, इसाई है, जैन है... हिन्दू भी है तो हम कायस्थ है, राजपूत है, ब्राह्मण, यादव, हरिजन, और न जाने कितने ही है... हम गरीब है, अमीर है, मध्यम वर्गीय है... हम काले है, गोरे है... हम सच्चे है, झूठे है... हम सब कुछ है... अगर हम सिर्फ नहीं है तो भारतीय नहीं है...


है कोई जवाब आपके पास... यदि हाँ तो जरूर आइयेगा मेरे ब्लॉग "कुछ बात" पर... इन्तेजार रहेगा...

No comments:

Post a Comment