16.12.09

समीक्षा गुप्ता बनी ग्वालियर की महापौर

ग्वालियर की जनता ने नगर निगम चुनाव मैं बीजेपी की महिला प्रत्याशी समीक्षा गुप्ता का दामन थाम लिया है। समीक्षा गुप्ता अब ग्वालियर की नई महापोर होंगी। अब ये तो तय है की ग्वालियर की कायापलट होगी। बस जनता इन्तजार कर रही है उनके कुर्शी सम्हालने का।
पत्रकार, धर्मेन्द्र तोमर, ग्वालियर

1 comment: