साल २००९ जा रहा.....!!
२१वीं सदी के आखिरी दशक की आखिरी शाम. ये साल बहुतों के लिए बहुत अच्छा रहा होगा तो बहुतों के लिए बहुत बुरा. कुछ लोगों के लिए ये साल मिलाजुला रहा होगा. सभी अपने - अपने तरीके से बीत रहे साल २००९ का मूल्यांकन कर रहे हैं. भारत का आम आदमी इस साल जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है उनमें क्रमशः महंगाई, मंदी, महामारी, बेरोज़गारी, अव्यवस्था आदि.
आज मैंने भी इस गुजर रहे साल का अपने तरीके से मूल्यांकन करने बैठा तो विचार गद्द की जगह पद्द के रूप में निकल पड़े. इन्हीं विचारों को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ........
साल २००९ जा रहा है......!!
अमीरों को और अमीरी देकर
गरीबों को और ग़रीबी देकर
जन्मों से जलती जनता को
महंगाई की ज्वाला देकर
साल २००९ जा रहा है.....
अपनों से दूरी बढ़ाकर
नाते, रिश्तेदारी छुड़ाकर
मोबाइल, इन्टरनेट का
जुआरी बनाकर
अतिमहत्वकान्क्षाओं का
व्यापारी बनाकर
ईर्ष्या, द्वेष, घृणा में
अपनों की सुपारी दिलाकर
निर्दोषों, मासूमों, बेवाओं की
चित्कार देकर
साल २००९ जा रहा.....
नेताओं की
मनमानी देकर
झूठे-मूठे
दानी देकर
अभिनेताओं की
नादानी देकर
पुलिस प्रशासन की
नाकामी देकर
साल २००९ जा रहा.....
अंधियारा ताल ठोंककर
उजियारा सिकुड़ सिकुड़कर
भ्रष्टाचार सीना चौड़ाकर
ईमानदार चिमुड़ चिमुड़कर
अर्थहीन सच्चाई देकर
बेमतलब हिनाई देकर
झूठी गवाही देकर
साल २००९ जा रहा.....
धरती के बाशिंदों को
जीवन के साजिंदों को
ईश्वर के कारिंदों को
गगन के परिंदों को
प्रकृति के दरिंदों को
सूखा, भूखा और तबाही देकर
साल २००९ जा रहा.....
कुछ सवाल पैदाकर
कुछ बवाल पैदाकर
हल नए ढूंढने को
पल नए ढूंढने को
कल नए गढ़ने को
पथ नए चढ़ने को
एक अनसुलझा सा काम देकर
साल २००९ जा रहा.....
प्रबल प्रताप सिंह
bahut satik prabl ji, maja aa gaya sachhie hei yeh
ReplyDeleteprablji bahut satik likha aapne sachhi yeh aapki poem, congrulations, welcome2010, ji
ReplyDeleteआपको नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteआपको नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeletenagpr ji chandan goswamiji or manoj kumarji comment ke lie shukria.
ReplyDeletechandan ji yah rachna maine hi likhi hai.
aap sabko nootan varsh 2010 ki hardik shubhkaamnaaey....!!
SSSSSSSSSSUPERB
ReplyDeletedil ko chhoo gaye.
ReplyDelete