काशीपुर ऋषि मुनिओं का शहर ऐसी जगह जहाँ हर एक का मस्तक झुखता था पर आज शायद खेती बाड़ी करने वालों को किसी की नज़र लग गई है काशीपुर में फर्जीवाडा बड़ गया है नई अनाज मंडी में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. कुछ दिन पहले मंडी से जुड़े एक दुन्कांदर से नकली नोटों का मामला सामने आया तो वहीँ पर अब मंडी के ही कुछ लोगों के खातें में फर्जी चेक जमा हुए हैं ऐसे में कौन बड़ा अपराधी है कौन छोटा यह तै करना होगा पर एक बात सामने जरुर आई है के मंडी के मामले में पुलिस की चपेट में जब भी कोई आया तो एक आम आदमी जिसको कोई नहीं जानता. आखिर कब तक मंडी में इस तरह का फर्जी वाडा चलता रहेगा शायद इश्वर ही जनता है
No comments:
Post a Comment