27.12.09

शायद आप सब जानते होंगे कि हमारा देश आज भी पोलियो से लड़ रहा है. बिहार और उत्तर परदेस के कई हिस्से पोलियो से लड़ रहे हैं. इस समय सबसे जयादा पोलियो के केस बिहार के कोशी बेल्ट मैं हैं। हम भी पोलियो मुक्त हो सकते हैं, जरूरत है तो बस इस के खिलाफ हल्ला बोलने की है। आइए समय रहते हम सब मिलकर पोलियो के खिलाफ हल्ला बोले।

2 comments: