17.1.10

अमित जी, यह ऑरो 'पा' भी नहीं बोल पाता


अरविन्द शर्मा
आपने अमिताभ बच्चन की हालिया रीलिज 'पा' जरूरी देखी होगी और अमितजी के किरदार के कायल भी आप हो गए होंगे। लेकिन हकीकत का ऑरो 'पाÓ भी नहीं बोल पाता है। और यहां हकीकत में इस ऑरो का नाम भी अमित है। यह ऑरो न तो चल पा रहा है और न ही ठीक से बैठ पा रहा है। यहां तक की अब वह 'पा' भी नहीं बोल पाता है। मिलिए हकीकत के इस ऑरो से। सिर्फ आपकी खबर ब्लॉग पर। और जानिए अमित और उसके परिवार की दर्द भरी दास्तां।
आपकी खबर ब्लॉग के जरिए आप अमित के परिवार की मदद भी कर सकते हैं। हमारी टीम अमिताभ बच्चन से भी गुजारिश करना चाहेगी कि वह इस ऑरो से जरूर मिले और इसकी मदद की छोटी सी कोशिश करें।
साथ ही आपकी खबर पर जरूर पढ़े, ब्रह्मोस मिसाइल भी वह ताकत जो आपने कभी पहले न तो देखी और न ही सुनी होगी।
लॉगिन करने के लिए क्लीक करें : आपकी खबर पर

1 comment: