8.1.10

अगर किसी पत्रकार मित्र को कुछ लिखना हो शीला दीक्षित की बाहरवालों को दिल्ली में आने की सलाह पर तो यह बता दे शीला जी को कि दिल्ली को विकाश के लिए देश का कितना प्रतिशत बजट मिलता है और गरीब गाँव को कितना. अगर देश के गरीब गाँव को भी अगर इतना मिलना शुरू हो जाये और उसका विकाश शुरू हो जाये तो कोई दिल्ली नहीं आना चाहेगा.
जब देश का पैसा लगा हो किसी जगह तो हर देशवासियो का अधिकार होता है उस जगह पर.

No comments:

Post a Comment