18.2.10
आस्ट्रेलिया के संत को बनाया गया महामंडलेश्वर...... हरिद्वार महाकुम्भ 2010
हरिद्वार महाकुम्भ में अखाडो द्वारा महामंडलेश्वर बनाये जाने की प्रक्रिया जारी है ।हिन्दू धर्म के प्रचार -प्रसार व संस्कृति के प्रसार के लिए अखाडे के महामडलेश्वर को चुना जाता है इसी क्रम में हिन्दुधर्म की वसुधैव कुटुंकम की संस्कृति का पालन करते हुए आस्ट्रेलिया के संत को महानिर्वाणी अखाडें का महामंडलेश्वर बनाया गया उनका नाम अब स्वामी जसराज गिरि कर किया गया है ।महामंडलेश्वर स्वामी जसराज गिरी 15 सालो से दिल्ली में अपना आश्रम चलाते हुए विश्व में वैदिक सभ्यता का प्रचार-प्रसार कर रहे है । उनके महामंडलेश्वर बनाये जाने पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वदेवानंद ने कहा कि इससे भारत व आस्ट्रेलिया के रिश्तों में मजबूती आयेगी भारत के साधु संतों ने उन्हे महामंडलेश्वर बना कर आस्ट्रेलिया के निवासियों को भाईचारे का संदेश दिया है। इससे आस्ट्रेलिया में भारतवासियों पर हो रहे हमलों को रोकने में मदद मिलेगी । महामंडलेश्वर बने स्वामी जसराज गिरि ने कहा कि आस्ट्रेलिया व भारत के संबध हमेशा मैत्री पूर्ण रहे है वह दोनो देश के बीच आध्यात्मिक संबधों का और मजबुत करेंगे।
इस अवसर पर अखाडे के महामंडलेश्वरों ने नवनियुक्त महामंडलेश्वर को सन्त परम्परा के अनुसार चादर ओढाई व बधाई दी पट्टाभिषेक के अवसर पर विदेशी भक्तों युरोप,आस्ट्रेलिया,स्लोवानिया ,रूस आदि देशों के विदेशी भक्तो ने भी स्वामी जसराज गिरी को चादर ओढाई तथा आर्शीवाद लिया । विदेशी भक्तो में आस्ट्रेलियाई संत को महामंडलेश्वर जैसी महत्वपूर्ण उपाधि दिए जाने से उत्साह व हर्ष दिखायी दिया।
Sunita Sharma
freelancer journalist
Uttarakhand
(all photographs sources TVENW news egency)
very good keep it up
ReplyDeletedhanyawaad hai ji is jaankaari ke parsaarit karne ke liye aapka...
ReplyDelete