अभिषेक पाण्डेय
ये तस्वीर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे पॉश इलाके चार इमली में स्थित एक मंदिर से ली गयी हैं . इस इलाके में अरविन्द जोशी और टीनू जोशी जैसे आई.ए.एस. रहते हैं जिनके बेड से इतने रूपये मिलते हैं कि उसे जब २० लोग नहीं गिन पाते हैं तब नोट गिनने की मशीन बुलाई जाती है . इस मंदिर के महंत जी को पहले से अनुमान था कि आई.ए.एस. लोग अच्छा खासा पैसा कई स्रोतों से इकठ्ठा करते हैं और उन्हें उम्मीद थी कि शायद प्राचीन पंडितों के प्रवचन का असर इन लोगो पर पड़े और वे कुछ पैसे दान करे. कमाते ज्यादा हैं तो दान भी ज्यादा करेंगे इसी तर्क को ध्यान में रखते हुए महंत जी ने सोचा कि यदि कोई ज्यादा रूपये दान करने कि स्थिति में होता है और दान पात्र छोटा पड़ता है तो वो सीधे महंत जी से दूरभाष पर संपर्क कर दान कर सकता है।
धर्म , आस्था, कांड, मान्यता और परम्परा में तर्क की सुई के नोक कितनी भी गूंजाइस नहीं होती है. भारतीयों को सबसे ज्यादा इन्ही के नाम पर नुक्सान पहुचाया गया .
खैर इस मदिर में तथाकथित विश्व की सबसे बड़ी हस्तलिखित राम चरित मानस है . इसे लिखा है एक बेरोजगार पत्रकार ने जिनका नाम है अरुण खोबरे . इसे कुल 6333 पेज में लिखा गया है और इसे लिखने कुल 5 महीने का समय लगा है.
खैर इस मदिर में तथाकथित विश्व की सबसे बड़ी हस्तलिखित राम चरित मानस है . इसे लिखा है एक बेरोजगार पत्रकार ने जिनका नाम है अरुण खोबरे . इसे कुल 6333 पेज में लिखा गया है और इसे लिखने कुल 5 महीने का समय लगा है.
Dharam ka dhanda.
ReplyDelete