23.2.10

देहरादून में लालची विधायक को घूस लेते हुए पकड़ा


देहरादून (एसएनबी) मंगलवार, फरवरी 23, 2010 । ठेकेदार से घूस लेते विधायक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि तो नहीं की, मगर भरोसे मंद सूत्रों ने दावा किया कि उक्त विधायक कुमाऊं क्षेत्र के एक निगम का अध्यक्ष है। साथ ही उद्योगपति भी है और उसका व्यवसाय नई दिल्ली तक फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक कुमाऊं क्षेत्र के एक विधायक काफी समय से पैसा कमाने की जुगत में लगे थे। इसके लिए उन्होंने कई ठेकेदारों से संपर्क किया। आने वाले चुनाव के लिए धन जुटाने के लिए उन्होंने उन विभागों में भी हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए जो अन्य मंत्रियों व विधायकों के पास थे। इसी बात से खुन्नस खाये ठेकेदारों ने इसका मजा चखाने की योजना बना ली। इसी दौरान उनकी एक ठेकेदार से काम से पहले कमीशन तय करने की योजना बना ली। उसने विधायक को रंगे हाथ गिरफ्तार करवाने का फैसला किया। ठेकेदार ने अपने संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए संबंधित विभाग से विधायक को गिरफ्तार करवा दिया। विधायक को जैसे ही गिरफ्तार किया गया कि राजनीतिक हलकों में तूफान मच गया। नेताओं से लेकर अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे।गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों के मोबाइल पर उनके आकाओं के फोन आने लगे। इसके बाद तय किया गया कि विधायक को छोड़ दिया गया। घंटे भर से ज्यादा समय तक हिरासत में रहने के बाद विधायक ने चैन की सांस ली। उधर मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 6 बजे उक्त विधायक को सचिवालय में भी देखा गया। इसके पहले वह विधायक दोपहर में विधानसभा में आयोजित एक बैठक में भी शामिल हुआ। विजीलेंस ने उक्त विधायक को रात में देहरादून से गिरफ्तार किया लेकिन जैसे उसकी गिरफ्तारी की सूचना फैली विजीलेंस पर ‘ऊपर’ से दबाव बनाया गया जिसकी वजह से विधायक को छोड़ दिया गया। इस बारे में राष्ट्रीय सहारा ने विधायक अध्यक्ष हरबंश कपूर से भी बातचीत की लेकिन उन्होंने किसी भी विधायक की गिरफ्तारी की घटनाको इंकार कर दिया और कहा कि यदि ऐसी कोई घटना होगी तो पुलिस निश्चितरूप से 24 घंटे के भीतर सूचित करेगी।


इधर प्रदेश के गृहविभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर विधायक की रफ्तारी और फिर रिहा करने की बात को स्वीकार किया। इस संवादादाता ने असलियत जानने के मकसद से विधायक आवास पर भी संपर्क साधा लेकिन विधायक का मोबाइल बंद पाया गया। उक्त विधायक के यहां काम करने वाले युवक ने बताया कि विधायक जी ‘अंदर’ कमरे में सो रहे है और दरवाजा बंद है। इसलिए बातचीत कर पाना संभव नहीं है। युवक ने बताया कि विधायक सोमवार को ही अपने विधानसभा क्षेत्र से देहरादून आए हैं। विधायक की गिरफ्तारी की सूचना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से तरह-तरह की चर्चाएं देर रात तक चलती रहीं।

यह सूचना हमें देहरादून के एक वरिष्ट संवाददाता ने दी है।

डॉ. ओ.पी.वर्मा

+919460816360

http://flaxindia.ning.com



No comments:

Post a Comment