9.2.10

राहुल अब परिपक्व हो रहे हैं ?

राहुल गाँधी लगता है अब राजनीती में परिपक्व हो रहे हैं | राहुल को पहले शायद राजनीती में बच्चा माना जाता था लेकिन अब राहुल इस जगह पे सही दिख रहे हैं | राहुल पहले कभी भी कुछ बयान दे देते थे और उन्हें दूसरे विरोधी दलों की किरकिरी का सामना करना पड़ता था | राहुल ने अभी हाल के बिहार दौरे के बाद इस बात को साबित कर दिया है की वो अब समझदार हो गए हैं | राहुल ने बिहार दौरे पे मुंबई में शिवसेना और राज ठाकरे के द्वारा जारी हिंसा का जमकर जबाब दिया है जो इस बात का साबुत है की राहुल अब हर कुछ सोच समझकर कर रहें हैं | राजनीती में सब कुछ ऐसे तरह से करने होता है की चुनाव में जीत मिल जाए | राहुल ने भी ऐसा ही कुछ किया है | कुछ दिन पहले महाराष्ट्र चुनाव के समय राहुल ने कुछ भी मुंबई को लेकर शिवसेना और राज के बातो का जबाब नहीं दिया ,लेकिन जैसे ही बिहार और उत्तरप्रदेश के चुनाव नजदीक आ रहे हैं राहुल ने यह बयान दिया है की मुंबई किसी की जागीरदार नहीं है | राहुल को समझने वाले अब यह जान चुके हैं की राहुल अब नए तरह की राजनीती कर रहें हैं | खैर जो भी हो राहुल को अब वोट लेने की तरकीब का पता चल गया है और वो इसपर पहल भी कर रहें हैं | राहुल अब समझ चुके हैं की अगर जनता के वोट को अपने पक्ष में करना है तो बयान भी समय को देखकर ही देना होगा |

1 comment:

  1. आगे पीछे हमारी सरकार कि हम है कांग्रेस के राजकुमार, बिहारी भाइयो हम विधानसभा चुनाव से पूर्व पटना इसलिए आया हूँ ताकि आपको बता सकूं कि मुंबई सबकी हैं लेकिन आप वहां जाना तो मराठी सीख लेना हमारी कांग्रेस सरकार ने टेक्सी ड्राईवर के लिए rule बनाया हैं और सुनिए मैं अपने विशेष सुरक्षा दस्ते के साथ मुंबई घुमने जाऊंगा लेकिन मेरे जैसा न करना आप लोग़ के पास मेरे जैसी सुरक्षा नहीं हैं ना उत्तर प्रदेश और बिहार वालो.

    ReplyDelete