पिछले दिनों मैं और वरिष्ठ साथी शेष नारायण जी बीकानेर गए थे. वहां एक पत्रकार हरिओम गर्ग ने सांध्य दैनिक अखबार की शुरुआत की है जिसका नाम 'जांबाज' है. इस अखबार के लांचिंग समारोह पर शेष नारायण जी ने कई ऐसी बातें कहीं जो समकालीन पत्रकारिता के लिए चिंतन का विषय है. आप पूरी रिपोर्ट को उपरोक्त तस्वीर पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं. यह खबर लखनऊ के प्रमुख हिंदी अखबार डेली न्यूज एक्टिविस्ट उर्फ डीएनए में प्रकाशित हुई है.
आभार
यशवंत
No comments:
Post a Comment